Ravana Birth Story: ऐसे हुआ था रावण का जन्म | Interesting Facts of Ramayana | Boldsky

2019-03-07 191

Ravana is the prime antagonist character in the Ramayana, yet most of the people are not aware of his background, his wisdom and interesting story of his birth. Watch here Jyotishacharya Ajay Dwivedi Ji narrating the interesting story if Ravana's birth.

रावण को लोग बुराई का प्रतीक मानते हैं, और उससे घृणा करते हैं। ये सच बात है कि उसमें राक्षस प्रवृत्ति कूट कूट कर भरी थी। लेकिन इसके बावजूद उसकी अच्छाईयों को नकारा नहीं जा सकता है। रावण में अवगुण तो थे ही, लेकिन रावण में कई ऐसे गुण थे, जो उसे प्रकांड विद्वान बनाते हैं। रावण को वेद शास्त्र से लेकर, ज्योतिष विद्या का बहुत ही अच्छा ज्ञान था। उसे तंत्र मंत्र का भी भलि भांति ज्ञान था।और भगवान शंकर का बहुत ही बड़ा भक्त था। तो आइये जानते हैं रावण के बारे में कुछ दिलचस्प बातें और उनके हंम की कथा आचार्य अजय द्विवेदी जी से..

#RavanaBirthStory #RamayanInterestingFacts

Videos similaires